Vijay Diwas 2020: 1971 War को लेकर Rahul Gandhi ने PM Modi पर कसा तंज | वनइंडिया हिंदी

2020-12-16 203

In an apparent dig at the Central government on the occasion of Vijay Diwas, Congress leader Rahul Gandhi on Wednesday said it is a matter of time when neighbouring countries of India were afraid of violating the border of the country and believed in the might of Prime Minister of India.Watch video,

साल 1971 में हुई भारत और पाकिस्तान के बीच की जंग को 50 साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल पर कार्यक्रम भी किया जा रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मौके पर ट्वीट कर युद्ध में जीत की बधाई दी और सेना को सलाम किया. लेकिन साथ ही उन्होंने इशारों-इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज भी कस दिया. वीडियो में जानिए राहुल गांधी ने क्या कहा?

#RahulGandhi #VijayDiwas2020

Videos similaires